नोएडा ग्रेटर नोएडा: प्राइवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ फुटा अभिभावकों का गुस्सा।

समाज जागरण न्यूज डेस्क नोएडा

नोएडा: स्कूल संचालकों के द्वारा किए जा रहे मनमानी को लेकर अभिभावकों का फुटा गुस्सा। स्कूल फिस मे बढ़ोतरी तथा कागज कलम किताबों के नाम पर स्कूल में अभिभावकों से हो रही लूट के खिलाफ एक मूर्त चौक पर अभिभावकों नें प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि प्राइवेट स्कूल न सिर्फ हर साल मनमाने तरीके से फिस मे बढोतरी कर रहे है बल्कि किताब और स्टेशनरी के साथ-साथ ड्रैस के नाम पर भी मोटी रकम अभिभावकों से वसूल करते है।

ऐसे तो शिक्षा बच्चों का अधिकार है लेकिन प्राइवेट स्कूलों के लिए यह एक बड़ा व्यापार है लूट करने की। जहाँ एक तरफ एनसीआरटी की किताबे 800 से 1000 मे मिल जाते है वही प्राइवेट स्कूल ने अपने अपने सैलेबस बनाकर 8 हजार से लेकर 30 हजार तक बेच रहे है। शिक्षा विभाग मामले को लेकर बिल्कुल मौन है।