समाज जागरण नोएडा
नोएडा या दूसरे शहर में जुगाड़ वाहन पुलिस के लिए एक सरदर्द बनी हुई है। यह वाहन है जिसे हम राफेल भी कह सकते है जो किसी भी पुलिस या प्रशासन के राडार में नही है। मोटरसाइकिल तथा दूसरे वाहन के इंजन का इस्तेमाल कर तैयार किए गए यह वाहन अपंजीकृत और अनाधिकृत रूप से संचालित है। अगर नोएडा की बात करे तो यह हजारों के संख्या में है। सबसे बड़ी बात मोटरवाहन होने के बावजूद इसके लिए न तो आरसी की जरूरत है नही ड्राइविंग लाइसेंस की। यही कारण है की सड़क पर धड़ल्ले से इस वाहन का इस्तेमाल किए जाते है और पुलिस कार्यवाही के नाम पर जीरो-बट्टा-जीरों है।
आज नोएडा यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर राफेलनुमा इस जुगाड़ वाहन पर नियमानुसार कार्यवाही किया। जिसके बाद से अब इस जुगाड़ वाहन चालको में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्यवाही कब तक चलेगी और क्या कार्यवाही की गई है इसके विस्तृत जानकारी प्राप्त नही हो पायी है।