नोएडा अथॉरिटी की खुली पोल
सदरपुर खजूर कॉलोनी सेक्टर 45 नोएडा में गली में सीवर भरे हुए हैं और उसका पानी सड़कों पर निकल रहा है कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है लोगों के द्वारा ट्वीट भी किया गया है पर कोई जवाब नहीं आ रहा कोई जन प्रतिनिधि या कोई भी प्राधिकरण के अधिकारियों का ध्यान सीवर की समस्याओं पर नहीं है आने वाले समय में बारिश आने वाली है फिर सीवर और बारिश का पानी गलियों में भरेगा जिससे बीमारी भरने का संभावना है कॉलोनी वासिया का कहना है की गलियों में गंदगियों का अंबार लगा हुआ है पर किसी भी अधिकारी का इसकी और कोई ध्यान नहीं है कॉलोनी बासी गोपाल गुप्ता ना बोला है बो पांच बार ट्वीट कर चुके है पर कोई नही सुन रहा है ।।।।।

