नोएडा सेक्टर 16 वेंडिंग जोन : बिना कंट्रोल नंबर के लगा वेंडर लिस्ट, शिकायत के बाद प्राधिकरण ने हटाया।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 16 स्थित वेंडिंग जोन मे नोएडा प्राधिकरण के द्वारा वेंडर के लिए एक लिस्ट लगाया गया था जो कि वेंडर के लिखित और मौखिक शिकायत के बाद हटा लिया गया है।

अब प्राधिकरण पर सवाल यह उठ रहा है कि आखिर किन लोगों के नाम वहाँ पर बिना कंट्रोल संख्या के लगाया गया था और फिर उसे अब हटा क्यों लिया गया है ?

सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वहाँ पर जो लिस्थ लगाया गया था उसमे किसी का भी कंट्रोल संख्या नही दर्शाया गया था। जैसा कि स्थल से प्राप्त तस्वीर को देखकर भी ज्ञात होता है। बताया जाता है कि उन लोगों का नाम लिस्ट मे शामिल किया गया है जिन लोगों सिर्फ फार्म जमा किया हुआ है और उनको फार्म जमा करने के लिए रिसिविंग प्राप्त है। जिन वेंडर का लिस्ट लगाया गया था उसमे से किसी भी वेंडर को प्राधिकरण के द्वारा ड्रा करके लाइसेंस नही दिया गया है।

बताते चले कि लिस्ट लगने के बाद कुछ वेंडर ने नोए़डा प्राधिकरण मे मौखिक तथा कुछ ने लिखित शिकायत दिया था जिसके बाद बोर्ड से लिस्ट को हटाया गया है। वेंडर ने शिकायत मे मांग रखा था कि जब इन लोगों का नाम लिखा है तो हम लोगों का क्यों नही ?

नोए़डा प्राधिकरण के द्वारा हाल ही में सभी वेंडिंग जोन मे जिन वेंडर को जगह मिला है ड्रा के द्वारा उनका नाम कंट्रोल संख्या सहित वेंडिंग जोन में बोर्ड पर अंकित करने का काम किया है जिसको सराहना की जा रही थी लेकिन इसी बीच में प्राधिकरण के द्वारा वेंडिंग जोन में बिना कंट्रोल संख्या के लिस्ट लगाकर हटा लेने के बाद एक बार फिर से प्राधिकरण के कार्य प्रणाली और निष्पक्षता पर सवाल उठने लगा है।

सवाल यही है कि आखिर किन लोगो को लिस्ट था और क्यों हटा ली गई ? क्या अधिकारी के संज्ञान लेकर यह बनायी गयी थी या फिर जोनल आफिसर और वेंडिग माफिया के सांठगांठ से ? अब जिनका नाम बोर्ड पर लगाकर हटाया गया है वह लोग यही सवाल है कि “नाम मेरा लगाया क्यों जब उसे हटाना ही था” ?