नोएडा सेक्टर 41: अवैध फल मंडी के कारण लगता है जाम, बना एक्सीडेंट संभावित जोन

नोएडा सेक्टर 41 पेट्रोल पंप के सामने शनि मंदिर के बराबर मे शाम को लगने वाली अवैध फल मंडी के कारण शाम को जाम लग जाता है। बीच सड़क पर फल मंडी लगने के कारण फल खरीदार भी बीच सड़क पर ही गाड़ी लगा देते है जिसके कारण वहाँ से मुड़ने वाली गाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और जाम भी लग जाते है। वही सेक्टर 45 के तरफ जाने मे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हालांकि कई बार नोएडा प्राधिकरण के द्वारा यहां से मंडी को हटाया भी गया है इसके बावजूद भी वहां पर लगातार मंडी लग रही है। प्राधिकरण के लचीला रवैया कहे या फिर मिलीभगत से लगने वाली यह अवैध फल मंडी भी किसी दिन आंदोलन का हिस्सा बनेगा और जहाँ ठेली वही दुकान की मांग किया जायेगा और प्राधिकरण को वहीं पर दुकान बनाकर देना पड़ेगा। यहाँ यह कहना भी ठीक होगा कि नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी और आफिसर के अनदेखी या मिलीभगत के कारण ही नोएडा दूसरा पूरानी दिल्ली बनता जा रहा है।