नोएडा: रात्री 11 बजे के बाद में रेस्टूरेंट खुलने या रेहड़ी पटरी लगने पर होगी सख्त कार्यवाही

समाज जागरण नोएडा

नोएडा में रात्री में रेस्टूरेंट खुले होने और मिली का संरक्षण मिलने की शिकायत लगातार कई सालों से सोशल मिडिया पर चलते रहे है। लेकिन अब नोएडा पुलिस नें इन पर सख्ती बरतने की ठान ली है। एक आईजीआरएस 40014122026304 के संदर्भ में नोएडा पुलिस ने इस आशय की जानकारी शिकायतकर्ता को दी है।

बताते चले कि उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता नें मांग किया था कि रात्री में चलने वाले अधिकतर रेस्टूरेंट विशेष कर जो कि वेंडिंग जोन पार्क में चल रहे है उसे बंद कराया जाय। नोएडा पुलिस नें इसका जबाब तीन दिन में दिया है जिसको लेकर श्री गुप्ता नें सराहना की है। उन्होने कहा है कि हम नोएडा पुलिस के कथन से सहमत है और सभी से अपील करता हूँ कि अगर कोई रेस्टूरेंट या रेहड़ी पटरी रात में 11 बजे के बाद भी लगता मिले तो तुरंत विडियों बनाकर नोएडा पुलिस को और हमे भेजे। बताते चले कि नोएडा पुलिस नें इस आख्या का जबाब सिर्फ 3 दिनों में दिया है।