*ओबरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए चल संपत्ति को किया गया कुर्क।*

संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण

ओबरा/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध 14(1) की कार्यवाही करने के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन/ नेतृत्व में थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 65/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त हिफाजत हुसेन उर्फ बाबा पुत्र कादिर मुहम्मद निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के एक अदद ट्रैक्टर संख्या यूपी 64 ए डब्लू 4510 स्वराज कम्पनी, कीमत पाँच लाख पच्चीस हजार रूपये (525000/- रूपये) जिसको  जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुक्रम में आज दिनांक 26.01.2025 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा ग्राम अरंगी से ट्रैक्टर वाहन सं0 यूपी 64 ए डब्लू 4510 (अनुमानित कीमत 5,25000 रुपये) को थाना ओबरा पुलिस द्वारा कुर्क किया गया।

Leave a Reply