नित्यानंद सिंह, समाज जागरण
बैरिया (बलिया) :
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया में गरीब और असहाय परिवारों के लिए फ्री राशन वितरण प्रणाली के जरिए हर महीने दो बार राशन वितरण किया जाता है। लेकिन निशुल्क बांटने वाले इन राशन पर बैरिया के अधिकारी एवं कोटेदारों की नजर कुछ इस कदर पड़ गई है कि वह गरीबों के मिलने वाले राशन को हड़पने मे लगे है।
इस कार्य योजना के तहत लगातार उनसे अंगूठा लगवाने से लेकर राशन उठाने तक पांच दिन मजदूरी छोड़कर दौड़ना पड़ रहा है। अंगूठा लगने के बाद पारदर्शिता के लिए ईपास मशीन से पर्ची नहीं दिया जा रहा है एवं प्रति यूनिट आधा किलो से एक किलो कटौती होती रही है। उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग राशन निशुल्क गरीबों को दिया जाता है। वहीं अगर पिछले दिनों की बात करें तो केंद्र सरकार ने इस योजना को आगे 1 साल तक और बढ़ा दिया है, लेकिन सरकार के द्वारा गरीबों को दी जाने वाली योजनाओं पर राशन अधिकारी एवं माफियाओं का दबंगई चल रही है, जिसका नजारा बैरिया ब्लाक के इक्का-दुक्का गांव छोड़ दिया जाए तो सभी जगह का वही हाल है।
इस संबंध में क्षेत्र के अलग-अलग कोटेदारों से बात की गई तो दबके कुचले आवाजों में नाम या दुकान का फोटो का उजागर न करने का गुहार लगाते हुए बताएं कि कोटेदार संगठन में भी एकता नहीं है दिखावा करने के लिए संगठन बना है। कोटेदारों द्वारा बताया गया कि अधिकारियों से हम लोग तंग आ चुके है उपजिलाधिकारी के नाम पर 15 रूपये कुंतल डिएसो एवं स्पलाई इंस्पेक्टर के नाम पर 35 रूपये कुंतल बाबू सुभाष सिंह के नाम पर प्रति कोटा की दुकान से 500 रूपये प्रतिमाह कोटेदार संघ के एक कोटेदार सभी कोटेदार से पैसा ले जाते है अधिकारियों तक सब को पैसा पहुंचाते हैं। एवं पलदारी भी अलग से देना पड़ रहा है यदि कोटेदार आधा किलो से 1 किलो कटौती नहीं करेगा तो कहां से पूर्ति करेगा। यदि कोई दुकानदार नहीं दिया तो उसके गांव से एक घटतौली, कटौती का शिकायत पत्र डलवा कर जांच कर दुकान निरस्त कर दिया जाता है एवं बहाल करने के नाम पर तीस हजार रूपए से पच्चास हजार लिया जाता है। हम लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है नहीं तो कोटा की दुकान छोड़ भी देते।
इस संबंध में बैरिया उपजिलाधिकारी अत्रेय कुमार मिश्रा के मोबाइल 8756658813 पर संपर्क किया गया तो उनके फोन नहीं उठाया। सप्लाई इंस्पेक्टर बैरिया संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि इस तरीके से कोई वसूली नहीं की जा रही है एवं जिस दुकान पर कटौती होने का शिकायत मिलती है उसकी जांच टीम बनाकर जांच किया जाता है यदि जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार करवाई होती है।
अधिकार सेना बैरिया विधानसभा अध्यक्ष ने बोला गरीब का हक दिलाने के तहसील से प्रदेश तक आंदोलन इस संबंध में बैरिया विधानसभा अधिकार सेना के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह से पूछा गया उन्होंने बताया कि गरीब असहाय एवं कमजोर वर्ग के राशन पर डाका डालने वाला अधिकारियों का बोलबाला काफी बढ़ गया है। गरीब कार्ड धारक एवं कोटेदारों को न्याय दिलाने के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करना पड़े तो अधिकार सेना तहसील से लेकर प्रदेश स्तर तक भी धरना देने के लिए बाध्य होगी अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिकार सेना हमेशा आवाज उठाएगी अन्यथा धिकारी ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य करें।