बंसत पंचमी पर शिक्षण संस्थानों में पूजी माँ सरस्वती

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
बसंत पंचमी तिथि पर शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम हुए और मां सरस्वती का विधि विधान से पूजा पाठ हुआ।
क्षेत्र के दबेथुवा स्थित श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर , सिंधोरा स्थित एसएसएन कॉन्वेंट स्कूल, फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कालेज, कैथौली माँ शारदा महिला महाविद्यालय व परिषदीय विद्यालयों एवं संत सीताराम अकैडमी बंसत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा की गई। इस दौरान छात्र छात्राओ ने विद्या की देवी सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष सरस्वती गीत की प्रस्तुति कर वंदना की। इस दौरान गंगा अवतरण व महाकुंभ की झांकी भी निकाली गई। पिंडरा स्थित इंटर कालेज में अखंड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply