गणेश चतुर्थी पर 253 जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अवसर पर एक दूजे के हुएभव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ़ / विजय कुमार अग्रहरी ।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में दुद्धी विकासखंड, म्योरपुर विकासखंड व बभनी विकासखंड आदि से 253 जोड़े समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत मांगलिक परिणय सूत्र में शुक्रवार को बंधे। 251 मांगलिक हिंदू जोड़े पुरोहित द्वारा जबकि 2 जोड़े मुस्लिम सम्प्रदाय का निकाह भी काजी / मौलवी द्वारा उल्लास पूर्ण माहौल में ढोल नगाड़े गाजे बजे के बीच संपन्न कराया गया। कुछ जोड़े बाद में पहुंचे उनका विवाह भी संपन्न कराया गया। शासन द्वारा इस मांगलिक कार्यक्रम हेतु 51 हजार रूपये निर्गत किए जाते है जिसमें कन्या के खाते में 35 हजार रूपये,10 हजार रूपये गृहस्थ का सामान बर्तन आदि जबकि 6 हजार रूपये भोजन टेंट फूलमाला सजावट आदि हेतु आवंटित किए जाते है। इस पावन पल के साक्षी दुद्धी ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी, नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन, जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह गौंड, दुद्धी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, मंडल महामंत्री प्रेम नारायण सिंह, नगर पंचायत दुद्धी स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, भाजपा जिला प्रतिनिधि शेषमणि चौबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव,खंड विकास अधिकारी दुद्धी विशाल कुमार चौरसिया, खंड विकास अधिकारी बभनी अजीत कुमार यादव की उपस्थिति में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र परिसर में धर्माचार्य ब्राह्मण, मौलवी द्वारा धार्मिक परंपरा अनुसार विवाह वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया गया। वर वधु को पुष्प वर्षाकर सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद अतिथियों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश चौथ के पावन अवसर पर गणेश भगवान की प्रतिमा का पर धूप – दीप नैवेद्य, पुष्प के सानिध्य में पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

Leave a Reply