समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी
हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर आज हरहुआ ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया।
क्षेत्र के हरहुआ ,आयर, भटौली,बेलवरिया में हनुमान जी का श्रृंगार के बाद पूजन अर्चन किया गया।
हनुमान मंदिर में हरियाली श्रृंगार के बाद सुंदर काण्ड का पाठ और शाम को भजन कीर्तन का अयोजन किया गया। हरहुआ क्षेत्र के बड़े व छोटे हनुमान जी की भव्य श्रृंगार ,भटौली,आयर महावीर मन्दिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
ज्योतिषाचार्य प0 शीतला प्रसाद तिवारी ने हनुमान जी के शक्ति आराधना पर कथा श्रवण कराकर हनुमान जी जैसे श्री राम के सेवक भक्त बनकर महान कार्य की गाथा सुनाया।
श्री वरद आंजनेय मंदिर सराय काजी, हरहुआ, में ज्योतिषाचार्य डॉ0 सी0 बी0 सिंह व भटौली में अंजनी पंडा सहित अन्य हनुमान मन्दिरो पर भक्त जनों ने दर्शन कर प्रसाद वितरण किया।जय बजरंगबली ,जय हनुमान के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।