10 को पुराने आम के वृक्ष को काटकर कर दिया सुखा दिया

चंदिया ।एक तरफ शासन प्रशासन वनों की रक्षा हेतु नियम कानून बनाया है और वन एवं हरे वृक्ष की कटाई के लिए ऐसा कृत्य करने वालों पर कार्यवाही भी की जाती है। वहीं दूसरी तरफ जिले में ऐसे लोग हैं जो की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई दशक पुराने वृक्षों की कटाई भी कर रहे हैं ऐसा ही मामला उमरिया जिले के चंदिया रेंज अंतर्गत नरवर बीट में देखने में आया है जहां मोहन यादव पिता लभई यादव ग्राम बहेरवाह नरवार 50 साल पुराने आम के पेड़ को किल्हाड़ी से चमड़ी काट दिए जिससे आम सुख गया है। इस संबंध में अभी तक चंदिया क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।

Leave a Reply