समाज जागरण मनोजकुमार साह
गोड्डा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महागामा प्रखंड अंतर्गत श्रीमत पुर ग्राम में 26,27,28, एवं 29 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह सहमेला का आयोजन होने जा रहा है इसी कड़ी में मेले को सफल बनाने को लेकर श्रीमतपुर ग्राम में मेला समिति सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई बैठक में मेला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया वहीं बैठक में 29 जनवरी की रात एक शाम शहीदों के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा आयोजित करने का भी फैसला लिया गया बैठक में कवि सम्मेलन में ग्रामीण विकास मंत्री सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह एवं उद्योग एवं श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष शमीम अंसारी संयोजक कलीमुल्लाह परवाना सचिव मोहम्मद नईम राधेश्याम चौधरी अलोकचंद मधु सुलेमान जहांगीर तनवीर राजा इस्लाम जफर डॉक्टर जलाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता शायरकलीमुल्लाह परवाना ने की वही धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मदनईमने किया