कोऑपरेटिव अध्यक्ष की मांग पर उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन उपलब्ध कराया गया

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी
हरहुआ हरहुआ विकासखंड के उदयपुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित उदयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन का मांग कोऑपरेटिव के अध्यक्ष भाजपा नेता एडवोकेट प्रिंस चौबे ने मांग किया ।
उन्होंने ध्यान आकर्षण कराया की क्षेत्र की शारदा सहायक नहर के अगल-बगल सैकड़ो बाई खेत है जिसमें किसान धान की खेती करते हैं। वर्षा ऋतु में जब जहरीले सांपों का बिल से बाहर आते हैं जो किसानों को अपना शिकार बना देते हैं इससे ग्रामीण परेशान रहते है।
हरहुआ ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी डॉo संतोष कुमार ने उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि जहरीले सर्प के काटने से 30 से 40 मिनट अंदर अगर यह वैक्सीन किसी को लग जाता है तो उसकी जान बचाई जा सकती है लोग झाड़ फूंक के वजह से समय खत्म कर लेते हैं और स्थिति खराब हो जाती है समय से एंटी स्नेक वेनम मिल जाने पर जल्दी फायदा करता है।
इससेे ग्रामीणों में ख़ुशी हुई कि अब जान जोखिम से बचाया जा सकता है।