दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
नजीबाबाद। नगर निवासी कांग्रेस नेता रहे मरहूम दिलशाद अहमद सैफी की प्रथम पुण्यतिथि पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए प्रेमधाम आश्रम पहुंचकर विकलांग बच्चों को फल वितरित किए। इस दौरान कांग्रेसियों ने मरहूम दिलशाद सैफी को खिराजे अकीदत/श्रद्धांजलि पेश की। वक्ताओं ने कहा कि मरहूम दिलशाद सैफी कांग्रेस पार्टी के पक्के सच्चे सिपाही थे। शुक्रवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता हरिद्वार मार्ग स्थित प्रेमधाम आश्रम पहुंचे। जहा उन्होंने नगर के मौहल्ला मुनीरगंज निवासी कांग्रेस के मजबूत सिपाही रहे मरहूम दिलशाद सैफी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी याद में आश्रम के विकलांग व दिव्यांग बच्चों को फलाहार और मिष्ठान वितरित किया। उपस्थित कांग्रेसियों ने कहा कि स्वर्गीय दिलशाद अहमद सैफी कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे, उन्होंने आखरी वक्त तक कांग्रेस का दामन थामे रखा, वह कांग्रेस में कई पदों पर रहे है, उनकी कमी हमे हमेशा महसूस होती रहेगी, आज उनकी प्रथम बरसी पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि/खिराजे अकीदत पेश करते है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक नगर अध्यक्ष रईस कुरैशी, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, नईमुल अख्तर, अमजद सिद्दीकी, नदीम फारुकी, विश्व मोहन, फैज एडवोकेट, फिरोज आदि मौजूद रहे।