शिवरात्रि के महापर्व पे शिव विवाह बारात की झाकी बड़े ही धूम धाम से निकाली गई

संवाददाता राजा उर्फ़ इमरान।
दैनिक समाज जागरण

रामगढ़/ सोनभद्र। चतरा क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में गुरोंटी रोड शिव मंदिर से रथ पर सवार होके शिव व पार्वती जी का झाकी विवाह गुरोंटी रोड से होते हुवे राजा शाहब के पेट्रोल पंप से पावर हाउस सब स्टेशन से होते हुवे शिव मंदिर पे जाकर समापन हुआ शिव व पार्वती जी के विवाह में सभी भक्त माताएं बहने व बच्चे डीजे बाजे पर देवी गीत पर झूमते गाते व जय जयकार लगाते हुवे झाकी निकाली जिसमें पूर्व प्रधान रामगढ़ अशोक चंद्रवंशी, रामबाबू मोदनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश केशरी, दुर्गेश केसरी, शिव गोविंद उमर वैश्य,रमेश उमर वैश्य,रविन्द्र उमर वैश्य, श्याम दयाल गुप्ता, अमित केसरी, गोलू केसरी, देव राज वैश्य, क्षेत्र के संभ्रांत जन उपस्थिति थे

Leave a Reply