बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश विदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घरों में ‘गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ हुआ संपन्न

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर देश विदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घरों में ‘गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ । आयोजन का मुख्य उद्देश्य वातावरण को शुद्ध व परिष्कृत करने विश्व में सुख-शांति और सनातन संस्कृति की जागृति के भाव से पूरे विश्व से घर घर में गायत्री यज्ञ किया गया ।
कार्यक्रम को लेकर जिले में गायत्री परिवार के परिजनों ने पूर्व से ही तैयारी में लग गए थे । सभी प्रखण्ड स्तर पर कार्यकर्ता गोष्ठी कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को यज्ञ करने की विधि व प्रशिक्षण दिया गया था । मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय ने कहा कि भारतीय संस्कृति की मूल आधार यज्ञ पिता और गायत्री माता है। युगऋषि आचार्य ने इन्हें जीवन जीने की शैली के रूप में स्थापित किया है । यह अदभुद संयोग है कि विश्व स्तर पर लाखों घरों में यज्ञ सम्पन्न किया गया।सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि संपूर्ण मानवता के कष्ट का समूल नाश करना है तो यज्ञीय जीवन जीना होगा । प्रखण्ड के सभी प्रज्ञापीठ एवं सैकड़ो परिजनों के घरों में यज्ञ सम्पन्न किया गया । साथ ही शांतिकुंज हरिद्वार केंद्र से आनलाइन संचालित किया प्रसारण यूट्यूब चैनल शांतिकुंज वीडियो और फेसबुक आईडी एडल्ब्यूजीपी आफिसियल साइड पर संचालित किया गया था । यज्ञीय प्रक्रिया से बहुसंख्यक परिजन जुड़े रहे ।वहीं अनेक वपरिजनो ने यज्ञ का संचालन स्वयं तथा स्थानीय प्रज्ञा संस्थानों से जुड़े पुरोहितों से संपन्न करवाया।इस अवसर पर जिला संयोजक ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिशा निर्देश एवं युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य देवी भगवती शर्मा के सूक्ष्‌म संरक्षण मार्गदर्शन में गुरुवार को हजारों घरों में एक समय एक दिन में जन जन का महामंत्र गायत्री मंत्र की आहुति प्रदान कर गायत्री हवन सम्पन्न किया गया।इसके करने से पूरे ब्रह्मांड में अदभुत क्रांतिकारी प्रक्रिया होगी । नये परिवर्तन दिखेगा । उन्होंने बताया कि जो भी परिजन इस यज्ञ से जुड़ नही पाये हो या समय के अभाव में यज्ञ नही कर पाये है तो वह रविवार 26 जून को भी गृहे गृहे गायत्री यज्ञ कर सकेंगे । इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ0 वेद आर्या अनिल कुमार आर्य परमानंद यादव चेतनारायण सिंह सोहन लाल मंडल पंचानंद सिंह मनोज कुमार सिन्हा आशुतोष कुमार सुमित साहा पूरन लाल माझी पुष्पक राय गीता देवी कुमारी तनुजा भारती ठाकुर सत्यनारायण पंडित बलराम ठाकुर नवीन मालहा लखन लाल पंडित बागेश्वर सिंह शंकर ठाकुर सिकन्दर सिंह कमला पंडित प्रवीर प्रसुन्न ब्रजेश चन्द्र रोशन उग्रकान्त रघुवर शर्मा हर गोपाल केदार नाथ सोनार सभी प्रखण्ड संयोजक जिला प्रतिनिधि महिला मंडल युवा प्रकोष्ठ समस्त गायत्री परिवार व सक्रिय सदस्यों की भागीदारी रही ।