ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी विधान सभा ओबरा का पीडीए होली
मिलन समारोह रेलवे रामलीला मैदान सब्जी मंडी चोपन में, विधान सभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन अमर नाथ यादव ने की समारोह को सम्बोधित करते हुए। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य वाराणसी आशुतोष सिन्हा ने होली की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भाई चारे एकता का रंग बिरंगी बहुत बड़ा पर्व है। कुछ स्वार्थी लोग सत्ता के लिए पी०डी०ए० समाज को बांटने का काम कर रहे है। जो देश के एकता के लिए गम्भीर खतरा पैदा कर रहे है। उनके मंसूबो धवस्त करने के लिए. समाजवादी लोगो को पी०डी०ए० के जन नायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक जुट होना पड़ेगा। विशिष्ठ अतिथि स०पा० जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि सपा दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों की सामाजिक के सामाजिक राजनीतिक उत्थान के लिए संघर्ष कर रही है। देश के लोक तंत्र संविधान को बचाने के लिए पी०डी०ए०. समाज को समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के संयोजक जिला पंचायत सदस्य ओबरा वि०स० के सपा० के पूर्व प्रत्याशी सुनील गौड़ एवं अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए होली की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश यादव रमेश वर्मा विजय यादव सईद कुरैशी बाबूलाल यादव सत्येन्द्र ओझा रवि गौड़ सत्य देव पाण्डेय सतीश यादव रमेश सोनी नरेश यादव नसरुद्दीन अभिषेक दुबै नागेन्द्र यादव अरुन मनोज यादव जाकिर हुसैन सलीम खान विनीत जाटव उपेन्द्र सेन अनवर कुरैशी नन्हें मास्टर गोपाल नन्द लाल गौड़ हिमांशु यादव जितेश गौतम अजीत कनौजिया अखिलेश यादव सत्यम पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे। होली मिलन के अतिथियों को दिव्य भोजन की व्यवस्था प्रधान दुर्गेश यादव ने अपने आवास पर की।