वीर शिवाजी सेना द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के अमूल्य योगदान के प्रति किया सम्मान

राहुल कुमार, किशनगंज

वीर शिवाजी सेना द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के अमूल्य योगदान के प्रति सम्मान किया।
मनुष्य के जीवन में एक डॉक्टर की भूमिका को बताने की आवश्यकता नहीं है। हमारी संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है और भगवान के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। यह खास दिन भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा मनाया जाता है इसी अवसर पर आज वीर शिवाजी सेना द्वारा अपनी बेहतर चिकित्सा सहयोग से आम जनों को लाभनवित करने के लिये सुप्रीद्ध डॉक्टर सौरभ आनंद, डॉ निरंजन शरण डॉ शेखर जलान डॉ रवि रंजन आदि डॉक्टर्स को शाल पहना सह पौधा वितरण कर व प्रभु श्री राम जी तस्वीर भेट कर डॉक्टर डे की बधाई दी सभी डॉक्टर्स ने वीर शिवाजी के डॉक्टर्स प्रति इस सम्मान के लिये वीर शिवाजी सेना की सराहना करते हुए खुशी जताई इस दौरान वीर शिवाजी सेना के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार अध्यक्ष सुमित साहा संघठन विस्तारक छोटू कुमार युवा सह व्यवस्थापक राजा यादव युवा संयोजक राहुल कुमार युवा सह संयोजक आदित्य कुमार रोशन कुमार सदस्य विनोद कुमार मौजूद थे ।