चराई के कुटिया धाम परिसर में रामनवमी के अवसर पर चैता दुगोला का आयोजन,बैठक में हुई निर्णय

समाज जागरण दीपक सरकार

पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के चराई पंचायत अंतर्गत केरकी खुर्द में स्थित प्रसिद्ध कुटिया धाम परिसर में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चराई पंचायत, हुलसम पंचायत, मुरमदाग पंचायत और डाली पंचायत के उपस्थित ग्रामीणों ने सालों से रामनवमी के अवसर पर चले आ रहे परंपरागत पूजा पाठ और संस्कृति दुगोला कार्यक्रमों का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही पुराने कमेटी को भंग कर नए सिरे से रामनवमी का नया कमेटी गठित किया गया । सर्व सहमति से रामनवमी पूजा के अध्यक्ष छतरपुर के पूर्व प्रमुख जगनारायण सिंह को मनोनीत किया गया, सचिव कपिल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपसचिव शिवनाथ राम, उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह,और बिरजू सिंह की बनाया गया। सदस्य में कुलदीप सिंह, कल्पू सिंह, अक्षय ठाकुर, उमेश राम, पनू सिंह, भोला उरांव, पुनीत सिंह, प्रमोद भुईया,उमलेश यादव
और संचालक रविंद्र राम चराई मुखिया सह jmm प्रखंड अध्यक्ष को बनाया गया। संयोजक का मुन्ना जयसवाल, संरक्षक मानिकचंद राम पंचायत समिति को बनाया गया।
संस्कृतिक दुगोला कार्यक्रम 6 अप्रैल को प्रसिद्ध व्यास राहुल कुमार सिन्हा और मुन्ना सिंह के बीच होना सुनिश्चित किया गया है। बताते चले की प्रसिद्ध कुटिया धाम परिसर में प्रत्येक साल महावीर झंडा का मिलन और भव्य मेला का होता आया हैं।

Leave a Reply