एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार ने व्यक्तित्व, योगदान और समर्पण को राजनीति से ऊपर किया है स्थापित: नवल किशोर यादव

सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न पर भाजपा नेता नवल किशोर ने व्यक्त किया हर्ष

भाजपा नेता श्री यादव ने इस निर्णय को राजनीतिक स्वार्थ से परे न देख पाने वालों के लिए भी नया दृष्टिकोण अपनाने वाला संदेश बताया है।

पूर्णियां।

सीमांचल के वरीय भाजपा नेता सह प्रमंडलीय संवेदक संघ पूर्णियां के चेयरमैन नवल किशोर यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी एवं भारत मे उदारीकरण की शुरुआत कर आर्थिक विकास की मजबूत नींव रखने वाले पीवी नरसिम्हा राव तथा हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। श्री यादव ने इन विभूतियों को भारत रत्न से अलंकृत करने के निर्णय को स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय भारतीय व्यवस्था में नवाचार स्थापित करने वाले दिग्गजों का सम्मान है।कहा कि
एक बार फिर पीएम मोदी जी की सरकार ने व्यक्तित्व, योगदान और समर्पण को राजनीति से ऊपर स्थापित किया है। भाजपा नेता श्री यादव ने इस निर्णय को राजनीतिक स्वार्थ से परे न देख पाने वालों के लिए भी नया दृष्टिकोण अपनाने वाला संदेश बताया है।