केविके बिक्रमगंज में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण बिक्रमगंज रोहतास

कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में जिला अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के लिए वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ. शोभा रानी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक रवि कुमार व वरीय वैज्ञानिक डॉ शोभा रानी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुल 22 सीएससी संचालकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में रोहतास जिले में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1400 सीएससी कार्यरत है, जो वहां आने वाले लाभार्थियों, किसानों व अन्य ग्राहकों को विभिन्न तरह के सेवाएं प्रदान करते हैं। जिसमें पैसा निकासी, आयुष्मान भारत कार्ड, श्रमिक पंजीकरण,ई-श्रम कार्ड,किसान पंजीकरण,किसान सम्मान निधि योजना,केवाईसी,पेंशन केवाईसी,पीएम विश्वकर्मा पंजीकरण इत्यादि सुविधाएं शामिल है। डॉ. शोभा रानी ने बताया कि केविके बिक्रमगंज में नियमित रूप से कृषि व कृषि से जुड़े हुए सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम व तकनीकी हस्तांतरण का कार्य किया जा रहा है। सीएससी के माध्यम से केविके में किसान हित में चल रहे सभी तरह के कार्यक्रमों की सूचना सीएससी से जुड़े हुए लाभार्थियों तक जाएगी। साथ ही सीएससी में पंजीकृत विभिन्न किसान भाइयों एवं महिला बहनों को कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदान किए जा रहे सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। इस कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि सीएससी संचालक के केविके के वेबसाइट पर उपलब्ध प्रशिक्षणों की सूची को देखकर उसके अनुरूप इच्छुक किसान कृषि विज्ञान केंद्र को भेजेंगे। इस कार्यक्रम में जैविक खेती, केंचुआ खाद उत्पादन,पौधों की नर्सरी,कृषि यंत्रों का रखरखाव,बीज उपचार व खरीफ फसलों का प्रबंधन इत्यादि विभिन्न विषयों पर उपस्थित वैज्ञानिकों ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीएससी संचालकों के अतिरिक्त मशरूम उत्पादन के लगभग 50 शिक्षणार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ.आरके जलज,डॉ. रामाकांत सिंह,डॉ. रतन कुमार, डॉ. डेनियल प्रकाश व डॉ. संजू कुमारी ने केविके व सीएससी के समन्वय पर अपनी बातें रखी। सीएससी आधारित ऐसा कार्यक्रम आज पहली बार कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया।

Leave a Reply