लू लगने से कुकड़ू बाजार में एक व्यक्ति की मौत

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़:-सरायकेला-खरसवॉं जिला अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के तिरलडीह थाना क्षेत्र के सप्ताहिक कुकड़ू बाजार में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार खरीदारी करने के दौरान दोपहर की भीषण गर्मी में लू लगने से मौत होने की असंका जताई जा रही है।मृतक निमडीह क्षेत्र के हेवेन काशीडीह निवासी बताया जा रहा है।वही सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पर पहुँचे एंव मृतक को अंतिम क्रिया हेतु घर ले गए।