ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन आज, टॉपिक है फायनेन्शियल एजुकेशन: ए लाइफ स्किल अंडर एनईपी-2020

मधेपुरा।

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में बुधवार को एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। वेबिनार का विषय “फायनेन्शियल एजुकेशन: ए लाइफ स्किल अंडर एनईपी-2020” होगा। इसमें सेबी के पूर्व डीजीएम एवं एएमएफआई के सीनियर कंसल्टेंट सूर्यकांत शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वेबिनार का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे, और धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर देंगे।

निःशुल्क वेबिनार और ई-सर्टिफिकेट
प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि यह वेबिनार पूरी तरह नि:शुल्क है और इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply