2024 तक पूरी तरह बिखर जायेगा विपक्ष : नंदकिशोर

दैनिक समाज जागरण/पटना डेस्क

कांग्रेस से हाथ मिलाने का नतीजा है राकांपा में टूट

विपक्षी दलों में अभी और होगा बिखराव

पटना, 2 जुलाई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विपक्षी दलों में भगदड़ मची है। चाहे बिहार की बात करें, या देश की। राजनीति में प्रभुत्व को लेकर विपक्ष का बिखराव जारी है।
नंदकिशोर यादव ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अजीत पवार को शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अजीत पवार सहित नौ विधायकों को शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल होने से महाराष्ट्र के विकास को गति मिलेगी। एनसीपी के ज्यादातर विधायक अजीत पवार के साथ ही हैं।श्री यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कहां तो राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता की बात कही जा रही थी और लोगों से अपनी पार्टी भी नहीं संभल रही। यह सब एकाएक नहीं हुआ, बल्कि जब से कांग्रेस के साथ मिलकर ‘महा विकास अघाड़ी’ बना है , तभी से एनसीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष है। एनसीपी का टूट उसी असंतोष का नतीजा है।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस अपने तो दरिया में डुबेगी ही, अपने शागिर्द दूसरे दलों को भी दरिया में डूबा देगी। 2024 लोकसभा चुनाव तक पूरी तरह विपक्ष बिखर जायेगा।