दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार ) 22 दिसंबर 2024 नबीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में गो–गीता गायत्री सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा सह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक किया जायेगा।सुप्रसिद्ध कथावाचक अनील शास्त्री अपने मुखार विंद से श्रोताओं एवं भक्त जनो को भागवत कथा का रसपान कराएंगे।कुरुक्षेत्र हरियाणा के सुप्रसिद्ध कथा वाचक वेदाचार्य सह भागवत प्रवक्ता अनिल शास्त्री ने बताया की भागवत कथा 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा। वहीं कथा का समय 2:30 बजे से 5:30 बजे शाम तक है।
भागवत प्रवक्ता ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से कलश यात्रा एवं कलश पूजन होगा वही 28 दिसंबर को कथा में बामन उत्सव का प्रसंग होगा ,29 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं गोवर्धन पूजा का प्रसंग रहेगा जबकि 30 दिसंबर को श्री कृष्ण रुकमणी विवाह का प्रसंग कथा में होगा एवं दिनांक 31 दिसंबर को सुदामा चरित्र एवं राजा परीक्षित का मोक्ष कथा में वर्णन किया जायेगा। वहीं 1 जनवरी को कथा समाप्ति पर हवन पूजन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।