बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वार्षिक मूल्यांकन एवं नया नामांकन उत्सव समारोह का आयोजन।

मुरारी झा ।
दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय देउरी के प्रांगण में बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वार्षिक मूल्यांकन एवं नया नामांकन उत्सव समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक जवाहर साफी की अध्यक्षता में की गई.वहीं सर्वप्रथम छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से अतिथि का स्वागत किया गया उसके बाद अतिथियों को प्रधानाध्यापक के द्वारा पाग चादर माला से सम्मानित किया गया 
समारोह में मूल रूप से वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा फलोउत्सव का प्रकाशन पर चर्चा प्रगति पत्र का वितरण एवं ने नामांकन पर चर्चा की गई . वही आठवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र चंद किशोर कुमार द्वितीय श्रेणी से माधव कुमार और तृतीय श्रेणी से कुंती कुमारी को संयुक्त रूप से प्रखंड प्रमुख पति चंद किशोर झा पंचायत के मुखिया पति अरुण मंडल विद्यालय के प्रधानाध्यापक जवाहर साफी के द्वारा छात्र को मिठाई खिलाकर एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद शिक्षक शम्सुलजमा संजय कुमार धर्मेंद्र कुमार मंडल जानकी नंदन झा दिव्यानी कुमारी संगीता कुमारी प्रतिभा कुमारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की ।