समाज जागरण
शहडोल। राविवर को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल राजेश जैन एवं जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त आनंद राय सिंहा की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली में जनजाति कार्य विभाग के प्राचार्य गण एवं व्यायाम शिक्षक गण,धुरवार संकुल, सिंहपुर संकुल, केलमानिया संकुल, गुर्रा संकुल के शिक्षक गण एवं उत्कृष्ट विद्यालय शहडोल के छात्र छात्राएं , क्रीड़ा परिसर विचारपुर के छात्र छात्राएं,बालिका क्रीड़ा परिसर बी टी आई शहडोल की छात्राएँ, बास्केटबाल टीम स्टेडियम शहडोल पारम्परिक लड़ी के छात्र छात्राएं मतदाता जगरूकता रैली में शामिल हुए, ज्ञातव्य हो की उक्त रैली जयस्तम्भ चौक से गाँधी चौक होते हुये शेर चौक से सब्जी मंडी गली होते हुये वापस जय स्तम्भ पहुंची।
शहडोल जय स्तंभ चौक से न्यू गांधी चौक होते हुए शेर चौराहा पुराना गांधी चौक से पंचायती मंदिर के रास्ते रघुराज स्कूल के सामने मतदाता जागरूकता रैली का समापन किया गया है रैली में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ आदिम जाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त महोदय विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े हुए खिलाड़ी एवं मुख्य रूप से सिंहपुर स्कूल से शिक्षक ऋषि कुमार पांडे एवं संजीव शर्मा उपस्थित रहे