समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
वाराणसी बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सेवापुरी में “हमारा आंगन हमारे बच्चे”उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सेवापुरी की प्रतिनिधि अदिति सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डाक्टर अरविन्द पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,श्याम नारायण तिवारी नायब तहसीलदार राजातालाब द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय गैरहा की संध्या व करिश्मा द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई। अतिथियों का स्वागत स्काउट परेड के माध्यम से आयोजन स्थल तक लाकर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि यह उत्सव आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 2 तक के छात्रों के निपुण उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह ने बच्चों की शिक्षा,क्षमता विकास एवं मानसिक सुदृढ़ता पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने बच्चों के साथ आत्मीय संबंध स्थापित करने और उनकी समस्याओं को समझने की आवश्यकता पर बल दिया।खंड विकास अधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने आंगन वाड़ी में बच्चों की शिक्षा को सजगता से करने के लिए उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिक्षक को अभी प्रेरित किया वहीं,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बच्चों को मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया तथा विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। नायब तहसीलदार राजातालाब ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर निपुण 60 बच्चों को स्टेशनरी एवं स्टोरी बुक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। प्री-प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर अंजना तिवारी,कार्यकर्ती आंगन वाडी दीपमाला , नोडल शिक्षक रोली श्रीवास्तव एवं नोडल शिक्षण संकुल ठठरा चंद्रबली को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसआरजी राजीव सिंह ने इस कार्यक्रम का विस्तार से उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला ।।एआरपी संजय गिरी ने ब्लॉक में प्री-प्राइमरी स्कूल रीडीनेस एवं चहक कार्यक्रम की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला,जबकि एआरपी डां आलोक त्रिपाठी ने प्रेरणा गीत की प्रस्तुति की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री श्री शशिकांत दुबे,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सेवापुरी के अध्यक्ष आनंद सिंह, उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष सेवापुरी दिनेश कुमार सिंह, एआरपी डॉ. शिव कुमार मिश्र,डॉ. दिनेश चंद एवं श्री अनिल मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।