ओवरब्रिज केवल नाम, क्रॉसिंग रेलवे फाटक पर जाम

तीन मालगाड़ियो के ब्रेक:शू जाम होने से खड़ी रही पाँच घंटों।

चार घंटे जाम से सासत में रहे लोग

माल कोरिडोर पर आगे-पीछे फंसी ट्रेनें

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो राजकुमार/विपिन गुप्ता औरैया

कंचोसी –अधूरे पड़े फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य केवल नाम मात्र का रह गया है। कंचौसी क्रॉसिंग रेलवे फाटक पर आए दिन जाम से होती है परेशानी। बताते चलें कि दरअसल दिनांक 18 मार्च 2024 दिन सोमवार को दोपहर तकरीबन 01:00 बजे इटावा से कानपुर जाने वाली मालगाड़ी के ब्रेक:शू जाम होने से आई तकनीकी खराबी के चलते कंचौसी व परजनी रेलवे फाटक के बीचों-बीच दोनों क्रॉसिंग के सामने मालगाड़ी खड़ी रही। जिससे फाटक बंद रहने से शाम 05:00 बजे तक फाटक के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिससे माल ट्रैक पर आगे-पीछे कई ट्रेन खड़ी रही। न्यू डेडिकेटिड माल कोरिडोर पर डाउन लाइन पर इटावा की तरफ से कानपुर जा रही मालगाड़ी दोपहर 01:00 बजे के करीब परजनी व कंचौसी रेलवे फाटक से गुजर रही थी कि उसी समय ट्रेन में तकनीकी खराबी आ जाने वह क्रॉसिंग के बीच में ही खड़ी हो गई। इसके आगे चल रही और दो मालगाड़ी में भी खराबी आ गई। जिससे डाउन रूट पर ट्रेनों का लंबा जाम लग गया। जिसकी सूचना पर न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन पर दी गई। मैकेनिकल स्टाफ के पहुँचने पर काफी मशक्तत से जाम ब्रेक:शू और गड़बड़ी को सही किया गया। और अन्य ट्रेन की गड़बड़ी को सही करने में टेकलिकल स्टाफ को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।जिससे न्यू कंचौसी और फफूंद की तरफ कई मालगाडियां खड़ी रही। इस बीच काफी समय गुजर गया। जिससे घंटो रेलवे फाटक पर जाम लगने से काफी दूरी तक वाहन और राहगीरों की लाइन लगी रही। लोग जरूरी काम होने के बाबजूद तेज धूप में जाम से जूझते रहे। खराबी सही होने पर ही ट्रेन को रवाना किया गया। तब ट्रेन आवागमन सामान्य हो सका।लेकिन रेलवे फाटक पर जाम की समस्या घंटो बनी रही। ट्रेक खाली होने पर फाटक शाम लगभग 05:00 बजे तक खुल सका। तब कही सड़क यातायात सामान्य हुआ। न्यू कंचौसी स्टेशन मास्टर ने बताया कि तकनीकी खराबी आने से ट्रेनें खड़ी रही। ट्रेनों की खराबी को दुरस्त कर चालू कर दिया गया।