भटचौरा में बलवा कर लाठी ,डंडा से मारपीट करने वाले 10 आरोपियों को पचपेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से लाठी, डंडा जप्त

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तुरी । थाना पचपेडी में प्रर्थिया ने दिनांक 05.09.2023 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरे दोनो बच्चे स्कूल गये थे दोपहर करीबन 12.00 बजे मेरे दोनो बच्चे सौर्य एवं इंद्र भागते दौडते रोते हुये घर की तरफ आ रहे थे उनके पीछे तीजराम पटेल कलेश्वर पटेल सीभू पटेल अभय पटेल, मुकेश पटेल योगेश पटेल अजय कुमार पटेल रामगोपाल पटेल, राकेश पटेल एवं अन्य लोग हाथ मे लाठी डंडा लेकर आ रहे थे और मेरे बच्चे सौर्य एवं इंद्र को लाठी डंडा से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हमारे बच्चो को मारते हो आज तुम लोगो को नही छोड़ेगे जान से मार देंगे कहते मारपीट करने लगे मोहल्ले के ऐश्वर्या कोसले एवं मानवी कुमारी को भी ये लोग लाठी डंडा से मारपीट किये है एवं मोहल्ले के अन्य बच्चो को भी मारपीट किये है प्रर्थिया की रिपोर्ट कर अपराध क्रमांक 297/23 धारा 147,294 , 506 बी , 323 भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के प्रार्थी एवं गवाहो को तलब कर कथन लिया गया कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 3(1) द , 3(1) ध , sc/st act जोडा गया है तथा आज दिनांक 27.09.23 को प्रकरण के आरोपीगणों से प्रकरण में प्रयुक्त डंडा को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपी अजय पटेल पिता अखी राम पटेल उम्र 21 साल, मुकेश पटेल पिता चराम पटेल उम्र 27 साल, कलेश्वर पटेल पिता गुनित राम पटेल उम्र 35 साल, गोपाल पटेल पिता स्व. सुखलाल पटेल उम्र 49 साल, तीजराम पटेल पिता द्वारिका प्रसाद पटेल उम्र 33 साल, अभय कुमार पटेल पिता रामगोपाल पटेल उम्र 25 साल, योगेश पटेल पिता वेदराम पटेल उम्र 23 साल, शिबु पटेल पिता रामगोपाल पटेल उम्र 28 साल, राकेश पटेल पिता सहरा राम पटेल उम्र 32 साल, सुरेश पटेल पिता इतवारी राम पटेल उम्र 49 साल सभी साकिनान भटचौरा थाना पचपेड़ी को विधिवत गिरफ्तार दिनांक 27.09.2023 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बिलासपुर भेजा गया है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी विवेक कुमार पाण्डेय, उनि पिल्लु राम मांडवी , सउनि मानिक लाल लहरे , प्रधान दुलार टोप्पो, लक्ष्मण सिंह ,आरक्षक देवेंद्र मरकाम, किशन राय, सद्दाम पाटले, राजीव सिंह , ओमप्रकाश खुटे , सागर खटकर, अश्वनी पटेल , प्रीतम मरावी, सचिन तिवारी , महिला आरक्षक नीता यादव का विशेष योगदान रहा।