समाज जागरण
क्राइम रिपोर्टर संजीव कुमार
सुल्तानगंज ( बिहार)किसानो को अनुदान पर सरकार प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मनी के मौजूदगी में किसानों को धान का बीज वितरण करने की शुरुआत की गई। सुल्तानगंज ई किसान भवन में किसानों को धान की कई तरह की योजना चल रही है। डीलर रंजन दुबे ने बताया कि 30% 50% एवं मुख्यमंत्री 2090 प्रतिशत पर किसानों को अनुदान धान की बीज दे रही है।जिसमें योजना का नाम 10 वर्ष से अधिक 10 वर्ष से कम एवं मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना और भी कई तरह की योजना है। जो मंगलवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मनी के मौजूदगी में किसानों को धान का बीज वितरण करने की शुरुआत की गई है ।इस दौरान प्रखंड कृषि विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।