पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से किशोरों को एचआईवी के खतरों के प्रति किया जायेगा जागरूक

पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे 103 विद्यालयों के छात्र व छात्राएं

अररिया/कृष्ण कुमार वर्मा।

किशोरवय शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को एचआइवी एड्स के खतरों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिले के कुल 103 विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। चिन्हित सभी विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों में प्रथम व द्वितीय स्थान पर चयनित प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें से तीन उत्कृष्ट पेंटिंग का जिला स्तर पर चयन करते हुए  प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा।
एचआइवी एड्स जागरूकता को लेकर किशोरवय शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच आयोजित

किशोरों को संक्रमण का खतरा अधिक

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को एचआईवी एड्स के संभावित खतरों के प्रति जागरूक किया जाना है। उन्होंने ने बताया कि जानकारी व जागरूकता के अभाव में किशोरों को एचआईवी संक्रमण का खतरा अधिक होता है। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक विकास व बदलाव के के साथ-साथ यौन प्रजनन व किसी तरह के व्यसन से बचाव के प्रति किशोरों को जागरूक करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता 18 जुलाई से

जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि एचआईवी एड्स के खतरों के प्रति किशोरों को जागरूक करने के लिए आयोजित प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विद्यालय के नोडल शिक्षकों को पूर्व में ही जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है। प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता 18 जुलाई से आयोजित किया जायेगा। आगामी 18 जुलाई को अररिया, जोकीहाट, रानीगंज प्रखंड, 19 जुलाई को फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा व 20 जुलाई को कुर्साकांटा, सिकटी व पलासी प्रखंड में प्रतियोगिता आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।