कौशल विकास प्रशिक्षण के तहतपीएम श्री स्कूल अररिया में 17 से 23 जनवरी तक चलेगा चित्रकला कार्यशाला :सुशांत कुमार झा

उप प्राचार्य राजकुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मिथिला कला की कुशल प्रशिक्षिका हैं नीलम चौधरी व नेहा कुमारी

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में सात दिवसीय मिथिला लोक कला चित्रकला कार्यशाला का आयोजन पीएम श्री स्कूल के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत किया जा रहा है, यह प्रशिक्षण कार्यशाला 17 से 23 जनवरी तक चलेगा, समन्वयक कला शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के छात्र छात्राओं की अधिकतम भागीदारी के साथ साथ हुनरमंद हाथों को सृजनशील बनाना है । विद्यालय के उप प्राचार्य राजकुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मिथिला कला की कुशल प्रशिक्षिका नीलम चौधरी व नेहा कुमारी बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है। राजकुमार मिश्रा के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति में कला अंतर्निहित होता है,बस उसे पहचानने व निखारने की जरूरत होती है इस दिशा में यह कार्यशाला कारगर होगी। विद्यालय के प्राचार्य संयोजक सुशांत कुमार झा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक गतिविधियां संचालित किया जा रहा है, यह एक बेहतर नागरिक एवं कौशल पूर्ण प्रतिभा को निखारना है।
प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने यह भी जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज 20 फरवरी को कुल पांच केन्द्रों पर आयोजित हो रहा है, जिनमें
कुल अभ्यर्थियों की संख्या -1460 है। प्रवेश परीक्षा के
अभ्यर्थियों के लिए सामान्य निर्देश दिए कि केंद्र पर केवल प्रवेश पत्र, नीला अथवा काला बाल प्वाइंट पेन अपने साथ ले जायेंगे। परीक्षा केंद्र पर 10: 30 से तक अवश्य पहुंचेंगे।
परीक्षा का समय 11:30 से 1:30
प्रश्न पत्र में लिखा निर्देशों को पढ़ने का समय 11:15 से 1:30 अभ्यर्थी अपने साथ आधार कार्ड/निवास या जन्म प्रमाण पत्र (कोई एक) अपने पहचान के लिए लाएंगे और प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न किए जाने हेतु केन्द्राधीक्षकों को भी निर्देश दिए गए।