पकरीबरावां(नवादा)गुरुवार को जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में पकरीबरावां के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा है। पकरीबरावां प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर सफलता का लोहा मनवाया है। दर्जनों छात्र-छात्राओं ने 80 फीसद से अधिक अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है।ढोढ़ा पंचायत के दुर्गापुर निवासी सिया देवी एवं केदार चौहान के पुत्र नीतीश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पकरीबरावां प्रखंड का टॉपर बना है। नीतीश को 458 अंक प्राप्त हुए हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी नीतीश ने बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि अगर सच्ची लगन व ईमानदारी से प्रयास हो तो सफलता आपके कदमों पर होगी।नीतीश के इस सफलता से उसके माता-पिता व परिजनों के साथ ही शिक्षक नीरज कुमार काफी खुश हैं।बातचीत में नीतीश ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के साथ अपने गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि वह सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता है।नीतीश के अलावे पड़रिया के गीता देवी एवं संजय यादव के पुत्र ब्रजेश कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 452 अंक प्राप्त किया है। वहीं, दुर्गापुर के ही महेंद्र चौहान के पुत्र आशीष कुमार ने 450 अंक, धरहरा के बाल्मिकी रविदास के पुत्र अमित कुमार ने 448 अंक, धमौल बाजार के सुनीता देवी एवं गुलजारी यादव के पुत्र कौशल कुमार ने 439 अंक, जसत के मुंद्रिका यादव के पुत्र राहुल कुमार ने 438 अंक, रेहड़ी के फोशन यादव की पुत्री पूजा कुमारी ने 438 अंक, गुलनी के पिंकी भूषण व शिक्षक विद्याभूषण के पुत्र अमित राज ने 433 अंक, पकरीबरावां के डेजी कुमारी व संजीत कुमार के पुत्र जॉन्सन कुमार ने 433 अंक, तुर्कबन के अनिल यादव के पुत्र सुरेंद्र कुमार ने 432 अंक, धेवधा के ममता देवी व सूर्यदयाल प्रसाद की पुत्री काजल कुमारी ने 417 अंक, धमौल के कुमारी रीणा सिन्हा व अजीत सिन्हा की पुत्री कुमारी आस्था सिन्हा ने 405 अंक, तुर्कबन के सरोज देवी व उमेश पासवान की पुत्री गूंजा कुमारी ने 403 अंक तथा दुर्गापुर के कामनंदन चौहान के पुत्र अमित ने 400 अंक प्राप्त कर अपने परिजनों का नाम रौशन किया है।बच्चों के प्रदर्शन से जहां परिजनों में खुशी है। वहीं, विद्यालय के शिक्षकों एवं कोचिंग संचालकों में भी बच्चों की सफलता को लेकर खुशी है।