पाकुड़ बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी सम्पन्न



दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट राजकुमार भगत

पाकुड़ /शनीवार को बीआरसी भवन पाकुड़ में मध्य विद्यालय के शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया।बैठक में विद्यालय भवन रंग-रोगन, पोशाक वितरण एवं स्कूल किट वितरण, बैंक खाता समेत अन्य मुद्दों की समीक्षा की गई। बीपीओ गणेश भगत ने कहा कि 15 नवंबर के पहले रंग-रोगन का कार्य पूरा करना है वहीं पोशाक एवं स्कूल किट का वितरण करना है। कुछ विद्यालयों में रंग रोगन कार्य पूरा कर लिया गया है वहीं कुछ जगहों में कार्य चल रहा है।
मौके पर बी ई ई ओ सुमिता मरांडी ,प्रभारी प्रधानाध्यापक ललित मंडल, बद्री रविदास, दिलीप कुमार राय, मनोज वर्मा, संतोष पौद्दार, रोहित मंडल, सुधीर सिंह, शमशेर आलम, सफीकुल आलम, कोनिका टूडू, कुलदीप महतो, सुकुमार सिंह, जमीन हांसदा, शमीम अख्तर, मोहन राय, शंभु शरण यादव, अनुप लाल साहा, प्रेमचंद महतो समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।