पाली विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी


● ग्रामीणों का आरोप भरखनी प्रथम फीडर क्षेत्र में नहीं आ रही 8 दिनों से बिजली
दैनिक समाज जागरण

पाली, हरदोई । विद्युत उपकेंद्र पाली के अंतर्गत भरखनी प्रथम फीडर के तहत आने वाले गांव में पिछले 8 दिनों से ब्लैकआउट है, जिसके चलते यहां बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप्प है । 8 दिनों से बिजली नहीं आने के चलते स्थानीय ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और दर्जनों ग्रामीण पाली विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए। जहां हंगामा करने के बाद बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की । इन ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने और निर्धारित बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की है।

आपको बता दें कि इस समय भीषण गर्मी के चलते बिजली ट्रांसफार्मरों पर अत्यधिक लोड पड़ रहा है, जिसके चलते आए दिन यह ट्रांसफार्मर फूंक रहे हैं। इसके अलावा रोस्टिंग के नाम पर भी भारी बिजली कटौती की जा रही है । आलम यह है कि पाली विद्युत उपकेंद्र के तहत आने वाले इलाके में बिजली का घोर संकट है । पाली विद्युत केंद्र के तहत आने वाले भरखनी प्रथम फीडर क्षेत्र में पिछले 8 दिनों से बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद है । क्षेत्र के ग्रामीण रघुवीर, अनूप सिंह आदि ने बताया कि उनके इलाके में बिसौली, नसीरपुर, धानीनगला एवं माननगला आदि गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इन ग्रामीणों ने बताया कि कई बार समस्या को लेकर विभागीय अफसरों को बताया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पाली विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की ।हालांकि उप केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण अपने घरों को लौट गए इन ग्रामीणों को जल्द ही उनके इलाके में बेहतर बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने का वादा किया गया ।