समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल
पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के उलार गांव स्थित इश्स प्रसिद्ध उलार्क सूर्य मंदिर परिसर में आगामी चार दिवसीय लोक आस्था का पवित्र चैती छठ पूजा को लेकर पालीगंज एसडीओ ने बैठक बुलाई।
जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के उलार गांव स्थित विश्व प्रसिद्ध उलार्क सूर्य मन्दिर परिसर में आयोजित बैठक में दर्जनों ग्रामीणों समाजिक कार्यकर्ताओ, जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियो ने भाग लिया। वही बैठक की अध्यक्षता पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने किया। मौके पर छठ पर्व करने को लेकर मन्दिर परिसर में पहुंचनेवाली छठ ब्रतीयो की भीड़ को लेकर चर्चा किया गया तथा उनकी सुख सुविधाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद लोगों ने मन्दिर की स्थिति से एसडीओ अमनप्रीत सिंह को अवगत कराया। वही एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को छठ पूजा की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर मन्दिर के संरक्षक सह प्रधान पुजारी श्री अवध बिहारी दासजी महाराज ने बताया कि इस वर्ष लोक आस्था का महान स पवित्र चार दिवसीय चैती छठ पर्व की शुरुआत 12 अप्रैल को नहायखाय के साथ शुरू होगी तथा 15 अप्रैल को उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ समापन होगी।
इस दौरान मन्दिर के संरक्षक सह प्रधान पुजारी श्री अवध बिहारी दासजी महाराज, पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह, डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी, सीओ श्वेता सिन्हा, बीडीओ पंकज दीक्षित, थानाध्यक्ष सोनू कुमार, आनन्द बाबा, सोपाल बाबा, कल्याणजी, राजेन्द्र पाठक, दिलीपजी, जिला पार्षद सर्वेश यादव, मुखिया राजीव रंजन शर्मा व अरबिंद कुमार सुमन सहित अन्य लोग मौजूद थे।