पंचायत समिति सदस्य की बैठक, विकास कार्य की की गई समीक्षा*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

चांदन/बांका/शुक्रवार 16 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित आई टी भवन के सभागार मे प्रखंड प्रमुख सह जिला संघ अध्यक्ष रविश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्यक बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि पिछले बैठक की समीक्षा /सम्पूष्टि के बाद क़ृषि, शिक्षा, जन वितरण, स्वास्थ्य,पी एच ई डी, बाल विकास परियोजना सहित अन्य विभागों पर चर्चा की गयी |चर्चा के दौरान धनुवसार के पंचायत समिति सदस्य अनिल ठाकुर द्वारा पंचायत में मिनी जलापूर्ति योजना और चापानल की खराब स्थिति पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंद पड़े जल मीनारों और चापानलों को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की। वहीं प्रखंड प्रमुख ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद कनीय अभियंता मिंटू कुमार को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय असुढ़ा के शिक्षकों द्वारा मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन करने और मध्यान भोजन के तुरंत बाद विद्यालय को बंद कर देने के उठाये गये सवाल पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने मामले की जाँच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। साथ ही प्रखंड में खरीफ फसलों के आच्छादन की खराब स्थिति और बीज वितरण में चल रही अनियमितता के सवाल पर बी ए ओ राम यस मंडल ने जबाब देते हुए बताया की अल्प वृष्टि के कारण प्रखंड क्षेत्र मे खरीफ फ़सल धान की रोपनी मात्र 26-27% ही हो सकी है। कुछ पंचायतों में 40-50% रोपनी होने की रिपोर्ट प्राप्त की गई है।आच्छादन को लेकर सरकार द्वारा निःशुल्क बीज वितरण के सम्बन्ध मे उन्होंने बताया की 190 क्विंटल बीज वितरण करने का लक्ष्य दिया गया है जिसमें प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों 105 क्विंटल बीजों का वितरण किया जा चूका है। वहीं बीज वितरण में अनियमितता के सवाल पर जबाब देते हुए बताया कि प्राप्त लक्ष्य से ज्यादा किसानों के आवेदन मिलने की स्थिति में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर बीजों का वितरण किया जा रहा है। जिसके प्रतिदिन की रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करा दी जा रही है। स्वास्थ्य, बिजली,पशुपालन, बाल विकास, जन वितरण पर चर्चाओं के बाद, बैठक में अनुपस्थित कार्यक्रम मनरेगा पदाधिकारी के प्रति मनमाने तरीके से कार्य करने और उनकी कार्यशैली को लेकर कार्रवाई करने और इसकी सुचना जिला पदाधिकारी को दिए जाने का प्रस्ताव लिया गया। साथ प्रमुख रवीश कुमार ने 15वीं वित्त योजना के तहत चल रहे कार्य को गति एवं विकास की चर्चा किया। उन्होंने विकास कार्य की समीक्षा को लेकर प्रत्येक 2 माह में समिति बैठक कर इस विकास कार्य का जायजा लेने की बात कही। मौक़े पर उप प्रमुख दिनेश कुमार सिंह, बी पी आर ओ हिमांशु शेखर,कनीय अभियंता पी एच ई डी मिंटू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के सिन्हा, बी ए ओ रामयस मंडल, बी ई ओ सुरेश ठाकुर,एम ओ मिथिलेश मिश्रा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी सचिन कुमार,महिला पर्यंवेक्षिका संगीता कुमारी, बी पी एम सी जी रजक, आवास पर्यवेक्षक जीतेन्द्र कुमार वर्मा, मुखिया चांदन अनिल कुमार,कोरिया मालती देवी, गौरीपुर तारा देवी, दक्षिणी वारने तुलसी रजक, पंचायत समिति सदस्य छोटे लाल भगत, कुसुमजोरी ममता देवी, सिलजोरी गुलटन रजक, बिरनियाँ रंजीत पंडित, पंचायत समिति सदस्य चांदन दक्षिणी उषा देवी, बिरनियाँ, मनीता देवी,गौरीपुर रूबी कुमारी, सिलजोरी इंद्रावती देवी सहित अन्य पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।