*पंचायत जनप्रतिनिधियों 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना।*

पेंशन समेत लंबित आवेदनों को निष्पादन करने की मांग।

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया।मौके पर उपस्थित जिप सदस्य शेख तैयब,पूर्व जिप सदस्य प्रकाश पटेल,मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम महतो,सचिव निर्मल कुमार,महताब हुसैन,विनोद किस्कू,बहराम हंसदा, रीता देवी,लक्ष्मी कुमारी,बेलाल अंसारी,पूर्व प्रमुख अशोक गुप्ता आदि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है कोई किसी का सुनने वाला नहीं है।आवेदकों के आवेदन लंबित रह जा रहे है।स्थित भयावह होते जा रही है।इससे निपटने की जरूरत है।हम जनप्रतिनिधियों की सुनी नहीं जा रही है ऐसे में जरूरतमंदों की जरूरत पूरी होने को लेकर सवाल खड़ी हो रही है।पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने धरना के समाप्ति पर मांगो से संबंधित स्मार पत्र सीओ को सौंपा जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में हस्तक्षेप को बंद करे विष्णुगढ़ को अनुमंडल का दर्जा देने, आपूर्ति कार्यालय में लंबित आवेदनों का निष्पादन अभिलंब करने,अंचल के सभी मौजों का खतियान ऑनलाइन करने, अंचल कार्यों में शिविर लगाकर सभी रैयतों की लंबित राशिद निर्गत करने, पेंशनधारियों की रुकी हुई राशि की भुगतान करने,पेंशन में लंबित आवेदनों का निष्पादन करने समेत दस सूत्री मांग अव्वल है।कार्यक्रम मे सुशील कुमार मंडल,तेजयंती देवी,अजय मंडल, नन्हकू महतो,हेमंती देवी, राजो देवी,तपेश्वर रजक, द्वारका साव,मुख्तार अंसारी,माही पटेल,राजेंद मंडल,शिबू सोरेन,अनूप कुमार,घनश्याम पाठक,गोबिंद रविदास,छोटी शर्मा,कैलाश महतो,इबरार अंसारी,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply