पंछी पकड़ने गए युवक तालाब में डूबने से हुई मौत लाश ढूंढ़ने में अब तक विफल गोताखोर



दैनिक समाज जागरण
जिला ब्यूरो:- उमाकांत साह

चान्दन/बांका:- चांन्दन प्रखंड क्षेत्र के कोरिया पंचायत अंतर्गत सलोनियां गांव से एक बड़ी घटनाएं सामने आई है, बताया जा रहा कि पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी कालेश्वर दास का दमाद टुनी दास जो अपने ससुराल में लगभग बीस सालों से अपने पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे थे। इसी बीच शुक्रवार 16 दिसंबर को अहले सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए पोखर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के हेठ चांदन अवस्थित बड़का बांध में मौजूद पंछी पंसौराय को पकड़ने के चक्कर में संतुलन खो जाने से डुब गया। जिससे उनका मौत हो गया। हालांकि गहरे तालाब डुबने की असंका पर बचाने के लिए चिल्लाया भी लेकिन तलाब में गहरा पानी और ठंड होने के कारण तालाब किनारे अन्य ग्रामीणों को एक नहीं चल पाया। और देखते ही देखते युवक गहरे पानी के गाल में समा गया। बताया जा रहा है कि तालाब के इर्द-गिर्द मौजूद गाजो दास, नरेश दास, वकील दास आदि ने मृतक युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़ कर आया तब तक देर हो चुकी थी। इस तरह की हृदय विदारक घटना को देख भागे भागे गांव में जाकर उनके परिवार और ग्रामीणों को जानकारी दिया। जब तक सभी तालाब किनारे पहुंचे तब तक मृतक युवक का कोई अता-पता नहीं चल सका। ग्रामीणों के अथक प्रयास से चान्दन मंडल टोला निवासी कुंदन कुमार एवं अरविंद कुमार ने तलाब में लाश को निकालने के लिए काफी मशक्कत भी की लेकिन लाश का पता नहीं चला। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे चांदन पुलिस व अंचल अधिकारी प्रशांत शांडिल्य द्वारा बांका एनडीआरएफ की टीम को सूचना देकर बुलाया गया । लेकिन देर शाम तक युवक का शव बरामद करने में असफल रहा। इस संबंध में चांदन सिओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि तालाब में गहरा पानी एवं ठंड अधिक रहने के कारण शव बरामद नहीं हो सका है। फिर भी शव बरामद करने में एनडीआरएफ के गोताखोर लगे हुए हैं। अंधेरा होने के कारण शव बरामद करने में कठिनाई महसूस किया गया है। शनिवार को सुबह तक शव को बरामद कर लिया जाएगा।
इधर इस घटना से आहत मृतक युवक की पत्नी व परिवार रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक अपना पत्नी एवं दो लड़की, एक लड़का पीछे छोड़ कर चला गया। मृतक युवक के ससुराल में युवक की मौत से कोहराम मचा हुआ है। विस्तृत जानकारी के अनुसार मृतक युवक देवघर जिला के मोहनपुर थाना अंतर्गत विशवानी गांव के रहने वाला था। वहीं शव बरामद नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने उग्र रूप में बताया कि घटना बारह घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा शव बरामद नहीं हुआ है।

मौके पर कोरिया पंचायत के मुखिया पति सह पुर्व प्रमुख पलटन यादव, सीओ प्रशांत शांडिल्य,चांदन थाना के एएसआई रविंद्र कुमार व पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे।