पानी के बिना नगर में लोगों का जीना हुआ मुहाल, पेयजल की व्यस्वस्था करे नगर पंचायत – अरविंद गुप्ता*

*नगर में जल संकट से त्राहिमाम, छतरपुर विकास मंच के अरविंद ने एसडीओ को सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन*


*जलसंकट को लेकर नगर पंचायत में लोगों के बीच पनप रहा आक्रोश*

समाज जागरण , सतेंद्र चौरसिया
प्रखंड,संवाददाता,नौडीहा बाजार

पलामू (झारखंड)18 अप्रैल 2023:~
छतरपुर : नगर पंचायत छतरपुर में जलसंकट से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। जलस्तर नीचे चले जाने के कारण सर्वत्र हाहाकार मचा हुआ है। इलाके के अधिकांश चापानल, बोरवेल्स, आहर, तालाब, डैम और ताल तलैया सूख गये हैं। आज आलम ये है कि लोगों का नहाना खाना मुश्किल हो गया है। नगर की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष सह नगर अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी अरविंद गुप्ता ने ग्यारह सूत्री मांग पत्र छतरपुर के एसडीओ को सौंपा है। मंच के द्वारा एसडीओ को जिन ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया है उनमें महत्वपूर्ण मांगें निम्नवत हैं। सभी वार्डों में रोस्टर के हिसाब से पेयजल की आपूर्ति हो।

नगर के सिविल सोसाइटी के साथ नगर पंचायत बैठक कर नगर पंचायत की नली, गली और पेयजल की समस्या का समाधान करे, नगर पंचायत के सभी खराब पड़े चापानलों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए। नगर के सभी खराब जलमिनारों की मरम्मत कराई जाए। नगर में पेजल स्वच्छता विभाग के द्वारा सोन नदी से प्रस्तावित जलापूर्ति हेतु पांच पांडव पर पानी टँकी का निर्माण शीघ्र हो, साथ ही नगर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शीघ्र सुनिश्चित कराई जाए। अति जल संकटग्रस्त इलाकों को चिन्हित कर नए जलमिनारों की स्थापना की जाए। पूर्व में बनाये गए नाली, सड़क आदि योजनाओं में लूट की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। पीएम आवास के लाभुकों को घर निर्माण हेतु पेंडिंग पड़े किस्तों का भुगतान सुनिश्चित कराई जाए। नगर पंचायत में कार्यदिवस पर कार्यरत सफाईकर्मियों की बकाए मानदेय का भुगतान किया जाए।


अरविंद गुप्ता ने ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से कहा कि कई दफा उनके द्वारा नगर पंचायत को धरना और ज्ञापन के माध्यम से समस्या से अवगत कराया जा चुका है। कहा कि नगर में जलसंकट व्याप्त है और प्रतिनिधि बेपरवाह है। लोगों के सामने जीवन मरण का संकट खड़ा हो गया है अगर नगर पंचायत ने सभी मांगों पर गम्भीरता से विचार नहीं किया तो नगर के लोग पेयजल के लिए आमरण अनशन करने को बाध्य हो जाएंगे। अरविंद ने यह भी बताया कि ज्ञापन के बाद एसडीओ ने आश्वस्त किया है कि ज्ञापन में दर्शाए गए सभी समस्याओं पर बिंदुवार पलामू डीसी और सम्बंधित विभाग को वे पत्राचार कर अवगत कराएंगे।