परम पूज्य श्रीमत् सम्यमिंद्र तीर्थ स्वामी जी और परम पूज्य श्रीमत् सद्योजात शंकराश्रम स्वामी जी के कल्याणकारी आशीर्वचनों से हुआ विश्व सारस्वत सम्मेलन का समापन

रिपोर्ट :- रजत शर्मा

हरिद्वार। विश्व सारस्वत फेडरेशन के तत्वाधान में व्यास आश्रम हरिद्वार में आयोजित हुए दो दिवसीय विश्व सारस्वत सम्मेलन का शुभारंभ वेद मंत्रों के बीच परम पूज्य श्रीमत् सम्यमिंद्र तीर्थ स्वामी जी महाराज मठाधिपति, श्री काशी मठ,वाराणसी और परम पूज्य श्रीमत् सद्योजात शंकराश्रम स्वामी जी महाराज, मठाधिपति श्री चित्रापुर मठ, शिराली के कर कमलों से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को श्रीमत् विद्यापीठ तीर्थ स्वामी जी महाराज, मठाधिपति गौकर्ण मठ एवं श्रीमत् शिवानंद सरस्वती स्वामी जी महाराज, मठाधिपति कैवल्य मठ के कल्याणकारी आशीर्वचनों व शुभकामना संदेशों को भी पढ़कर सुनाया गया। विश्व सारस्वत फेडरेशन के महासचिव माधव कामथ ने बताया कि प्रथम दिवस के कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध लाइव आर्ट पेंटर विलास नायक द्वारा मंच पर माँ सरस्वती का बहुत सुंदर एवं जीवंत चित्र बनाया गया जिसको अजीत कामथ ने 21 लाख रुपए में खरीदा। मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी के द्वारा वैदिक कल्चर एंड हिंदू हेरिटेज पर सरस्वती नदी व सारस्वत सभ्यता का उल्लेख करते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। वरिष्ठ आईएएस नितिन गोकर्ण के द्वारा ग्लोरी ऑफ सारस्वत हेरीटेज ट्रेडीशन, क्वालिटीज एंड कल्चर विषय पर ज्ञान वर्धक प्रस्तुति दी गई। प्रख्यात वक्ता मेजर जनरल जीडी बक्शी के द्वारा समाज कल्याण में सारस्वतों के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख करते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया। 3वन4 कैपिटल के सीएफओ सिद्धार्थ पै के द्वारा भारत को 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने में सारस्वत युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर उल्लेखनीय मार्गदर्शन किया गया। संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामथ के द्वारा एसेंशियल पार्ट ऑफ़ अवर कल्चर एंड नेशनल आईडेंटिटी हेतु मुख्य बिंदुओं पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। एसवीसी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन दुर्गेश एस चंदावरकर के द्वारा सारस्वत इंस्टीट्यूशंस, ईथॉस एंड कंट्रीब्यूशन टू सोसायटी विषय पर सभी को जाग्रत किया गया। स्मिता शिनॉय और माया रोहित ओझा द्वारा साउथ इंडियन एंड नॉर्थ इंडियन ज्वेलरी एंड ड्रेस पर रोचक जानकारी दी गई। प्रथम दिवस के समापन सत्र में अंकुश एन नायक, यन्देश रायकर, राजेश भागवथ, आशीष रायकर तथा श्रीदत्त प्रभु की सितार,वायलिन, ड्रम पैड, की बोर्ड और तबला की जुगलबंदी ने सभी का मन मोह लिया।

सारस्वत आईडेंटिटी एंड यूनिफिकेशन शीर्षक के अंतर्गत हुए पैनल डिस्कशन में मेजर जनरल जीडी बक्शी, कर्नल अशोक किनी, प्रवीण कडले, किशोर मंसूरकर, डॉ राम सारस्वत, गिरीश सारस्वत, श्रीकिशन गोस्वामी, मनमोहन सारस्वत एवं केदारनाथ शेनॉय आदि के द्वारा समाज कल्याण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। वरिष्ठ आईएएस डॉ विनोद रामचंद्र राव द्वारा जनकल्याण हेतु बहुत ही विस्तृत एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इंवॉल्वमेंट ऑफ सारस्वत यूथ एंड वे फॉरवर्ड विषय के अंतर्गत शेफाली वैद्य अजीत पै, उदय कुमार पी गुरकर, प्रोफेसर नरेंद्र एल नायक, अजीत गुंजीकर, सीए नंदगोपाल शेनॉय, दीपक भास्कर शेनॉय एवं अजीत कामथ के द्वारा जनहित में महत्वपूर्ण परिचर्चा की गई।

विश्व सारस्वत फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप पै ने बताया कि पी प्रकाश पै, मेजर जनरल जीडी बक्शी, सुमन कल्याणपुर और रामगोपाल शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। विश्व प्रसिद्ध लाइव पेंटिंग कलाकार विलास नायक को सारस्वत यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। सारस्वत समाज की अनेक विभूतियों, समाज के जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों, समाज सेवियों एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें पूर्व दर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश संजय शर्मा राजा, महर्षि सारस्वत अध्यक्ष उदयपुर, गिरीश सारस्वत अध्यक्ष गाजियाबाद, महेन्द्र जोशी अध्यक्ष चित्तौड़गढ़, डॉ राम सारस्वत एवं पवन सारस्वत खाजूवाला बीकानेर, मनमोहन सारस्वत संयोजक दिल्ली, सत्यप्रकाश सारस्वत अध्यक्ष दिल्ली, हर स्वरुप सारस्वत अध्यक्ष अलीगढ, डॉ रामशंकर सारस्वत अध्यक्ष हाथरस, डॉ प्रमोद सारस्वत पूर्व अध्यक्ष हाथरस, डॉ रामेश्वर सारस्वत हाथरस, डॉ नरेंद्र कुमार सारस्वत अध्यक्ष आगरा, डॉ विनोद सारस्वत, संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष आगरा, विशाल सारस्वत हाथरस, राजकुमार सारस्वत फ़िरोज़ाबाद, डॉ संजीव सारस्वत तपन रुद्रपुर, विजय सुमन सारस्वत मेरठ, अनुभव सारस्वत फर्रुखाबाद, क्रियांशु सारस्वत पत्रकार नोएडा, अरविन्द सारस्वत ब्यूरो चीफ, नोएडा, कल्पना सारस्वत महिला संयोजिका, चंद्रशेखर सारस्वत पूर्व अध्यक्ष गाजियाबाद, देवीशरण सारस्वत गाजियाबाद, हरेंद्र सारस्वत अध्यक्ष एटा, डॉ अजीत गुंजीकर अध्यक्ष आइस्को, किशोर मसूरकर मुंबई सहित समाज के अनेक महानुभावों को उनके समाज कल्याणकारी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।