पटना। “जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना” शिव भवानी सेना के सिपाही निकला सड़कों पर

समाज जागरण पटना

पटना 14 फरवरी 2025। जहां एक तरफ देश अपने पुलवामा मे शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है कुछ युवाओं पर पश्चिमी सभ्यताओं के भूत सवार है। अपनी सभ्यता संस्कृति को छोड़ वेलेटांइन्सडे मनाने मे मशगुल है। वही पटना मे कई जगह पोस्टर लगे है जिसमे लिखा है ” जहाँ मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना” जिसमें ऐसे प्रेमी जोड़ों के लिए चेतावनी दी गई है जो पार्को ने बाजारों मे प्रेम के नाम पर अश्लीलता फैलाते है।

वही सोशल मिडिया पर वायरल विडियों मे शिव भवानी सेना के सिपाही पटना मे हाथ मे डंडा लेकर पार्को तथा बाजार मे घूम रहे है और स्लोगन दे रहे है जहाँ मिलेंगे बाबू सोना तोड़ देंगे कोना कोना। इसके साथ ही शिव भवानी सेना के सिपाहियों के द्वारा भारत माता की जयकार और पुलवामा के वीर जवानों को सम्मान दो जैसा स्लोगन लगाकर युवाओं को देश भक्ति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। जिसके कारण पार्कों मे प्रेम के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए बड़ी आफत बनी है। वायरल विडियों मे पार्के से मुंह छिपाकर भागती लड़कियाँ दिख रही है।

क्या हम उस युग मे पहुँच गए है जहाँ दो युवाओं के द्वारा “दो जिस्म मगर एक जान है हम इस दिल के दो अरमान है हम” प्रेम कहने लगे है। तो फिर मीरा और राधा का प्रेम को क्या कहेंगे । आखिर हम उस राधा को क्या कहेंगे जिसकों भगवान कभी मिले ही नही । उस मीरा को क्या कहेंगे जो ताउम्र कान्हा के लिए दर्श श्यानी बनी रही।