अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण,ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड
सरायकेला खरसावां (झारखंड) 18 जनवरी 2025:– सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर रोड नंबर 12 के रहने वाले पत्रकार मनीष कुमार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके लिए उन्होंने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने बताया है कि वे समाज में चल रहे अवैध गतिविधियों और अनियमितताओं पर खबरें बनाते है. हाल ही उन्होंने जिले में संचालित अवैध ईंट भट्ठे के खिलाफ एक विस्तृत रिर्पोट तैयारी की थी, जिसमें कारोबारी महादेवा नायक नामक व्यक्ति के अवैध ईंट भट्ठे का भी उल्लेख था. रिपोर्ट में जीपीएस फोटो सहित तथ्य पेश किये गये थे.
इसी मामले को लेकर महादेव नायक ने उन्हें 20- 25 लोगों के साथ घर आकर उठा लेने की धमकी दी थी. इसके पश्चात 14 जनवरी की शाम +17722916609 नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गयी. इसमें पत्रकार और उनका परिवार डरा है. उन्होंने कहा है कि जान से मारने की धमकी पत्रकारिता के स्वतंत्र अधिकार का हनन है. इस संबंध में उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.