प्रदीप कुमार झा/ ताराबाड़ी ।
ताराबाड़ी थाना परिसर आगामी ईद उल फितर पर्व एवं रामनवमी को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ताराबाडी थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को बताया कि आपसी भाई चारगी के साथ पर्व मनाने की अपील की। किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचें और उन्हें समझाएं। पर्व के दौरान जो भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेंगे उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईद के दिन थाना क्षेत्र के सभी ईदगाहों और मस्जिदों के रास्ते पुलिस व चौकीदार को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। मौके पर अपर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद चंकेश्वर सिंह अनिल कुमार प्रेम नारायण सिंह समिति सूर्यकांत पाठक समिति प्रतिनिधि मदन मिश्रा वार्ड सदस्य सुधीर कुमार मंडल मुखिया अनीश विनोद पासवान मुखिया पप्पू सिंह मोहम्मद शमशाद अंसारी एवं सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।