दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 11 मार्च 2024 सोमवार को सोखा बाबा मंदिर परिसर में पेंशनर एसोसिएशन प्रखण्ड इकाई नबीनगर की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामजन्म राम ने किया जबकि संचालन सचिव शंकर प्रसाद द्वारा किया गया। सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते की किस्त दे दिया है जबकि राज्य सरकार ने अभी तक घोषणा नहीं किया है। उन्होंने राज्य सरकार से पेंशनरों को भी केंद्र की तर्ज पर मंगाई भत्ते की किस्त देने की मांग किया। वहीं सचिव ने बताया कि कोरोना काल में जो तीन महंगाई भत्ते की किस्त बकाया रह गई है सरकार उसे भी भुगतान करें। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि पेंशनर भवन निर्माण के लिए लिखित रूप से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर जमीन आवंटित करने की मांग की जाएगी ।वहीं नबीनगर को अनुमंडल बनाने की मांग का पुरजोर समर्थन किया गया।बैठक के अंत में पेंशनर गनौरी राम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर सुदीप राम ,सूरज प्रसाद, शिव शंकर तिवारी, सुनैना देवी, कृष्णा कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहे।