रोटी बैंक के पांच साल पूरे होने पर लोगों ने की सराहना

जयनगर नित्यानंद झा राजू 03 अक्टूबर
जयनगर में कार्यरत संस्था रोटी बैंक के पांच साल पूर्ण होने और छठे साल में प्रवेश पर रोटी बैंक जयनगर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर देर शाम आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ बिरेंद्र कुमार , एसएसबी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, बीडीओ  राजीव रंजन, कार्यपालक इंद्र कुमार मंडल, टीआई ने आर मालिक, आरपीएफ प्रभारी रमेशकुमार ने महात्मा गांधी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जयनगर युवा पीढ़ी के द्वारा सामाजिक कार्यों में रुचि लेकर निरंतर सेवा करना एक  सार्थक सोच की पहल है यह अपने सभ्यता एवं संस्कार को दर्शाता है। वक्ताओं ने रोटी बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अन्नदान  सबसे बड़ा दान है।  इस अवसर पर  गणमान्य एवं समाजसेवी विमल मस्कारा,  चंद्रवीर सिंह, दीपक खरगा, अरुण जैन,राजू सरदार, भोला महतो, रामप्रसाद राउत, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया,मिथिलांचल चैंबर के  शिव शंकर ठाकुर, राजेश गुप्ता, जाप नेता अवधेश यादव, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुंवर, राजकुमार साह, माले सचिव भूषण सिंह , व्यापारिक संगठन कैट कैट अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया, अरुण जी, जदयू युवा जिला अध्यक्ष हीरा माझी, संत जेवियर्स के प्रिंसिपल बैन स्टीफेन, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो सहित अन्य लोगों  ने  रोटी बैंक के माध्यम से गरीब लाचारी जरूरतमंद लोगों को भोजन करा कहा की मिथिला की सभ्यता एवं संस्कार में अतिथि देवो भव अनुसार हमेशा सेवा एवं कला संस्कृत कार्यक्रम किया जाता है। माता सीता की जन्म भूमि पर शहर में कोई भूख ना सोए। उपस्थित लोगों ने रोटी बैंक के सदस्यों को शुभ