चौक से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर लोग रहते हैं जाम परेशान

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
पूर्व से चिह्नित जगहों पर भी नगर परिषद ने अभी तक पार्किंग जोन नहीं बनाया बाजार में नगर परिषद द्वारा एक भी पार्किंग जोन नहीं बनाया गया है। इस कारण शहर की अधिकांश सड़कें ही पार्किंग जोन में तब्दील हो जाती है। खरीददारी करने बाजार आने वाले लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर खरीददारी में जुट जाते हैं और दुकानदार भी रोड पर दुकान सजा देते हैं जिस कारण प्रत्येक दिन आम लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।यहां सबसे दिलचस्प बात यह है कि शहर के अंदर डाक्टरों के क्लिनिक, मॉल, होटल व रेस्टोरेंट आदि के संचालकों द्वारा भी कोई पार्किंग स्थल नहीं बनाया गया है।

नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थानों के पास अपना पार्किंग व्यवस्था ही नहीं है।अगर किसी के पास है भी तो सिर्फ नाम का पार्किंग व्यवस्था है। ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पार्किंग व्यवस्था उपभोक्ता के लिए उपयोग में भी नहीं आता है‌। उसके पार्किंग व्यवस्था में संस्थान के कर्मियों के ही वाहन से पार्किंग क्षेत्र भरा रहता है इसलिए बाजारों में मजबूरन अपने वाहन को सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दुकान ,मॉल,होटेल एवं अन्य प्रमुख व्यवसायिक संस्थानों में ग्राहक जाते हैं।ग्राहक को उक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जितनी देर तक रूकने पड़ते हैं और उतनी देर में सड़क पर वाहन अतिक्रमण के कारण सड़क पर जाम हो जाता है। दफ्तरी मार्ट के सामने नेम चन्द रोड में वाहनों का जमावड़ा यह दर्शाता है कि सड़क पर वाहन अतिक्रमण ही सड़क जाम का एक कारण भी है।ऐसी ही स्थिति मुख्य बाजार क्षेत्र सहित होस्पीटल रोड, कैल्टेक्स चौक से चुड़ीपट्टी से लेकर रमजान पुल से पश्चिमपाली चौक तक बनी रहती है। शहर में प्रतिदिन विभिन्न प्रखंडों से करीब दस-बारह हजार वाहन आते हैं। सड़क जाम से हर -दिन यहां के लोग परेशान रहते हैं। मामले में नगर के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि बीते दिनों ही नगर परिषद बोर्ड के बैठक में यह निर्णय हो चुका है और शहरी क्षेत्र के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सोमवार से ही कार्यवाही भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे चिन्हित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जैसे मॉल, होटल या अन्य सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस की जाएगी और जांच के बाद कार्यवाही निश्चित होगी।