झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास

सोमवार की रात से हो रही झमाझम बारिश से अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं प्रचुर मात्रा में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। मालूम हो कि बारिश नहीं होने की वजह से एक तो गर्मी से लोग परेशान थे तो वहीं दूसरी ओर किसानों का कृषि कार्य बाधित हो गया था। खेत में नमी नहीं रहने की वजह से किसान उसकी जुताई नहीं कर पा रहे थे। लेकिन सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वही खेतों में पानी भरने से किसानों को कृषि कार्य करने में अब काफी सहूलियत होगी। बारिश होने के बाद किसान अपने धान के बिचड़ा में उर्वरक का छिड़काव कर रहे हैं। ताकि उनका धान का बिचड़ा जल्द से जल्द तैयार हो और वह धान की रोपाई की शुरुआत कर सकें।